प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नेशनल हाइवे 49 पर आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। ट्रक और स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत में 5 बारातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें दो सेना के जवान भी शामिल थे। खुशियों से भरा माहौल पल भर में मातम में बदल गया और पूरे नवागढ़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कर परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद एक साथ पांचों मृतकों की शव यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मामले में फरार ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें : ट्रक और स्कॉर्पियो में जोरदार भिडंत : भारतीय सेना के 2 जवान समेत 5 लोगों की मौके पर हुई मौत, दोस्त की बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा

एक ही मोहल्ले से निकलीं पांच अर्थियां, क्षेत्रवासियों की नम रही आंखें

नवागढ़ जनपद के शांति नगर मोहल्ले में उस समय मातम पसर गया जब एक ही इलाके से पांच युवाओं की अर्थियां एक साथ निकलीं। दो सैनिकों के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान परिजनों के साथ क्षेत्रवासी, जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी और पूर्व सैनिक मौजूद रहे, जहां “भारत माता की जय” के नारे गूंजते रहे।

शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा, एक जवान की हफ्ते भर पहले हुई थी शादी

सेना के जवान राजेंद्र कश्यप के पिता ने बताया कि राजेंद्र अपनी शादी के लिए दो माह की छुट्टी लेकर गांव आया था। 18 नवंबर को उसकी बारात गई थी और 19 नवंबर को वह बहू के साथ घर लौटा था। मंगलवार को वह अपने दोस्त की शादी में गया था और बारात पहुंचने के बाद उसने घर फोन कर अपनी वापसी की जानकारी भी दी थी। लेकिन परिवार वाले उसके लौटने का राह ताकते रहे और बेटा हमेशा के लिए चला गया।

फरार ट्रक चालक गिरफ्तार

हादसे के बाद से फरार चल रहे ट्रक चालक कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वाहन चालक की पहचान बिहार के गोरखा थाना क्षेत्र के मुडा गांव निवासी अजीत राय के रूप में हुई है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इस हृदयविदारक दुर्घटना ने एक बार फिर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विवेचना की जा रही है।