Bihar News: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को खाली करने का नोटिस मिला है, जिसे लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। इस बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि, लालू यादव और राबड़ी देवी अपना आवास नहीं खाली करेंगे, जहां वह पिछले दो दशक से रह रहे हैं। मंगनी लाल मंडल ने यह बात राजद के खराब प्रदर्शन को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कही है।
दुर्भावना से भरा फैसला- राजद
मंगनी लाल मंडल ने साफ और कड़े शब्दों में कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आधिकारिक आवास 1, अणे मार्ग के ठीक सामने स्थित 10, सर्कुलर रोड का बंगला “किसी भी सूरत में खाली नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, यह फैसला हमारे नेता लालू प्रसाद के प्रति सत्तारूढ़ एनडीए की दुर्भावना को दर्शाता है।
उन्होंने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिर दो दशक बाद विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के लिए सरकारी आवास चिह्नित करने का फैसला क्यों लिया? और यदि यह जरूरी था, तो सरकार ने 10, सर्कुलर रोड को ही क्यों नहीं चिह्नित किया? उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए था कि इस आवास के निवासी लालू प्रसाद और राबड़ी देवी दोनों मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
बीजेपी को खुश रहने के लिए लिया निर्णय
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने यह आरोप लगाया कि, नीतीश कुमार ने आवास खाली कराने का यह निर्णय बीजेपी को खुश करने के लिए लिया है। जदयू (JDU) प्रमुख अपने गठबंधन सहयोगी की आक्रामकता से हिल गए हैं, जिसके चलते उन्हें अपना प्रिय गृह विभाग छोड़ना पड़ा। इसलिए BJP की लालू जी के प्रति दुर्भावना को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके साथियों को खुश करने के लिए हमारे नेता का ‘अपमान’ किया है।
उन्होंने कहा कि, सत्तारूढ़ राजग यह याद रखे कि हम भले विपक्ष में हैं, लेकिन हालिया विधानसभा चुनाव में हमें उसके किसी भी घटक दल से अधिक वोट मिले। निर्वाचन आयोग के अनुसार, हमें एक करोड़ से अधिक वोट मिले जबकि राजग के सबसे बड़ घटक दल भाजपा को 90 लाख से कम वोट मिले। इसलिए वे हमें कमतर आंकने की कोशिश न करें।
सिस्टम हमारे खिलाफ- मंडल
बिहार चुनाव में मिली करारी हार पर मंगनी लाल मंडल ने कहा कि, हम चुनाव नहीं हारे हैं। सिस्टम हमारे खिलाफ काम कर रहा था। हमें खुद को विजेता मानना चाहिए, हारने वाला नहीं। हालिया चुनाव में पार्टी की सीट घटकर 25 रह गईं जबकि पिछले चुनाव में पार्टी ने 75 सीट जीती थीं।
ये भी पढ़ें- बाबर का कोई भी ‘औलाद’ भारत में नहीं बना सकता बाबरी मस्जिद, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

