जौनपुर. जिले में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना घटी है. बरातियों से भरी एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाईं में जा गिरी. घटना में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- जमीन खा गई या आसमान निगल गया..! मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड से नवजात गायब, अस्पताल प्रशासन मौन, जिम्मेदार कब करेंगे कार्रवाई?

बता दें कि घटना केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार के पास उस वक्त घटी, जब बारातियों से भरी कार वाराणसी से जौनपुर के सेवईनाला गांव जा रही थी. इस दौरान चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे 20 फीट नीचे खाईं में जा गिरी. घटना होता देख गांव के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे. जिसके बाद सभी को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच कर 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- 27 के लिए टीम तैयार है… BJP ने 14 जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, जानिए सत्ता की चाबी हासिल करने कैसे बिठाया जाति का समीकरण

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और तत्काल आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान डॉक्टरों ने पुलिस को बबलू सोनकर (45), श्यामलाल सोनकर (35) और राजू सोनकर(45) के मौत होने की जानकारी दी. पुलिस ने तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर हादसा की असल वजह क्या थी.