रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. दोनों नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली 60वीं अखिल भारतीय डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पालक, पत्तागोभी और फूलगोभी के साथ मेथी-सरसों और बथुआ भाजी का स्वाद चखेंगे.

यह भी पढ़ें : Bilaspur News Update: गैस सिलेंडर का अवैध कारोबार करने वाले 2 गिरफ्तार… छात्र की बेल्ट-डंडे से पिटाई, एफआईआर दर्ज… दुकानदारों से साढ़े सात लाख का अवैध संग्रहित धान जब्त…

अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां नए स्पीकर हाउस एम-1 में ठहरेंगे, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वित्त मंत्री आवास एम-11 में रहेंगे. दोनों बंगले वीवीआईपी मानकों के अनुरूप तैयार कर लिए गए हैं. दोनों के लिए तीन दिनों तक भोजन यहीं तैयार होगा. इसके लिए एक बड़े होटल के शेफ से अनुबंध किया गया है.

मिनी पीएमओ बने बंगले

प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह के अलावा एनएसए अजीत डोभाल भी छत्तीसगढ़ आएंगे, जिनके लिए नवीन सर्किट हाउस में कमरा तैयार कर लिया गया है. वीवीआईपी के लिए यहां 6 सूइट रूम बनाए गए हैं. इनके साथ डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है.

एम-11 में होगा एचएमओ

केंद्रीय गृहमंत्री के लिए एम-11 को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. सभी कमरे सुसज्जित हैं और नए फर्नीचर यहां लाए गए हैं. उनके साथ आने वाले अधिकारियों के लिए कैंपस के भीतर ही अलग ठहरने की व्यवस्था की गई है. यहां भी मीटिंग के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया गया है तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वीआईपी मुलाकातों के लिए अलग व्यवस्था की गई है.