जालंधर। जालंधर में नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए ASI मंगत राम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। लगातार न्याय की मांग के बाद इस निर्णय को लिया गया है। इस केस में पुलिस द्वारा की गई लापरवाही को लेकर लोगो में बेहद नाराजगी देखने को मिली है।

वहीं दूसरी ओर स्थानीय अदालत ने आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। महिला आयोग ने भी इस मामले में कड़ी जांच और जवाब मांगा है ताकि कोई भी दोषी बक्शा न जाए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तेज़ और सख्त कार्रवाई की मांग की है। वूमन कमिशन और Punjab Child Rights Commission दोनों ने कहा है कि पूरे मामले का फास्ट-ट्रैक ट्रायल में रखा जाए।