चंडीगढ़। सांसद अमृतपाल की पैरोल को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सांसद अमृतपाल को पैरोल नहीं मिलेगी, उन्हें पैरोल देने से मना कर दिया है। सरकार ने इसके पीछे वजह बताते हुए कहा कि अगर अमृतपाल को पैरोल दी जाती है तो लॉ एंड ऑर्डर पर असर पड़ सकता है। इसलिए पैरोल देने से इनकार किया गया है।

जानकारी के अनुसार अमृतपाल ने 21 नवंबर को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें 1 से 19 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी गई थी।

हाईकोर्ट ने पंजाब के गृह सचिव और अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को एक सप्ताह के भीतर फैसला लेने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है। इसके अनुसार अब अमृतपाल इस सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।