नवादा। जिले में गुरुवार सुबह एक नाबालिग लड़के की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया। काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव का 15-16 वर्षीय सन्नी कुमार जो तीन साल से एक लड़की से प्रेम-प्रसंग में था अब एक विवाद और आक्रोश का केंद्र बन गया है। परिवार रो-रोकर न्याय की गुहार लगा रहा है जबकि गांव के लोग गुस्से और सदमे में हैं।

प्रेम-प्रसंग से उठा विवाद

सन्नी और गांव की एक लड़की का रिश्ता काफी समय से चर्चा में था। दोनों 20 नवंबर को गांव छोड़कर चले गए लेकिन लड़की के भाई-जो बिहार पुलिस में सिपाही है-की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो गई। बुधवार शाम करीब सात बजे पुलिस ने सन्नी को थाने लाया। अगले ही दिन सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उसके गले में रस्सी डालकर हत्या की है जबकि पुलिस दावा कर रही है कि जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।

गांव का आक्रोश, थाने में बवाल

मौत की खबर गांव में आग की तरह फैली। देखते ही देखते सैकड़ों लोग काशीचक थाना पहुंच गए। भीड़ ने पुलिस की एक गाड़ी तोड़ दी डायल-112 की गाड़ी की हवा निकाल दी और सड़क जाम कर दिया। तनाव बढ़ता देख नवादा एसपी ने 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया।

जांच शुरू, सवाल बरकरार

डीएसपी राकेश कुमार भास्कर के अनुसार, थाने के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उच्च स्तरीय जांच टीम बनाई जा रही है। लेकिन सन्नी की मौत ने कई सवाल छोड़ दिए हैं-क्या यह आत्महत्या है या हिरासत में हुई क्रूरता का परिणाम? परिवार न्याय की मांग पर अडिग है।