राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/अनुराग शर्मा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित वीआईटी (VIT) यूनिवर्सिटी की शिक्षा का शुद्धिकरण होगा। मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद एक्शन लेगी। आयोग के प्रशासनिक सदस्य महेश चंद्र चौधरी ने कहा कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है। हॉस्टल क्षमता के हर बिंदू पर जांच हो रही है। वहीं जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर निरीक्षण और समीक्षा करने पहुंची है। इस पर सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने कहा कि शेर का शिकार करने मंत्रीजी ने बकरियों को भेजा है।
निजी विश्वविद्यालय के लिए भी लागू होगी SOP
मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। रिपोर्ट के बाद आष्टा में स्थित VIT यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई हो सकती है। आयोग के प्रशासनिक सदस्य महेश चंद्र चौधरी ने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस के एक-एक चीज की स्क्रूटनी जांच हो रही है। सारे पहलुओं पर जांच की जा रही है। विश्वविद्यालय का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि प्रदेश के अन्य निजी विश्वविद्यालय के लिए भी एसओपी लागू होगी। कोर्स, स्टूडेंट्स की स्ट्रेंथ, सिक्युरिटी, ट्रांसपोर्ट सभी को लेकर SOP जारी होगी। एसओपी जारी होने के बाद सभी यूनिवर्सिटी का औचक निरीक्षण होगा।
ये भी पढ़ें: सीहोर के VIT यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की मौत: किराए के मकान में मिला शव, डीन ने कही ये बात

दोषियों पर होगी कार्रवाई- मंत्री कृष्णा गौर
जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर गुरुवार को VIT कैंपस पहुंचीं। जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय प्रबंधन से संवाद किया। उन्होंने सीहोर जिला प्रशासन से बातचीत कर मामले की विस्तृत जानकारी ली। मंत्री कृष्णा गौर ने बताया कि इस तरह की जो घटना हुई है, दुर्भाग्य पूर्ण है। प्रशासन से मामले को लेकर जानकारी ली है, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी और रही बात बच्चों के स्वास्थ्य की तो इसका भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। खाने की गुणवत्ता और पीने की पानी की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। मंत्री गौर के निरीक्षण के दौरान सीहोर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और वीआईटी कॉलेज के रिजस्ट्रार के के नायर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: सीहोर VIT यूनिवर्सिटी मामला: एक्शन मोड में सीएम डॉ मोहन, प्रभारी मंत्री को तुरंत भेजा कैंपस, हॉस्टल-मेस की समस्या पर हाईलेवल जांच के आदेश
कांग्रेस ने बोला हमला
वहीं वीआईटी यूनिवर्सिटी में हुई घटना को लेकर राजनीति भी गर्माने लगी है। सरकार के संज्ञान लेने के बाद जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर को निरीक्षण करने के लिए भेजा गया। इसे लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री ने वीआईटी कालेज मामले में तीन प्रोफेसर की जांच कमेटी बनाई है। प्रोफेसर का हम सम्मान करते है, लेकिन एक ऐसी यूनिवर्सिटी जिसका प्रबंधन भारी रसूक रखता है, उसकी जांच क्या प्रोफेसर कर पाएंगे ? इन्हें दबा दिया जाएगा। क्यों कि VIT ने अपने शिक्षकों-छात्रों और सबसे बॉन्ड भरा रखा है। राजनीतिक भाषा में कहूं तो शेर का शिकार करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री ने बकरियों को भेजा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

