नीरज काकोटिया, बालाघाट। हाल ही में मारा गया 1 करोड़ से अधिक के इनामी हार्डकोर नक्सली हिडमा के समर्थन में शहीद बताते हुये भ्रामक पोस्ट को सोशल मीडिया में वायरल किया था। मामले में भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी और बिरसा ब्रिगेड भारत का जिलाध्यक्ष सतेंद्र इनवाती को गिरफ्तार किया है।
बड़ी खबरः खाद लेने लाइन में दो दिन से लगी आदिवासी महिला की मौत, वितरण व्यवस्था पर उठे सवाल
बिरसा ब्रिगेड भारत के नाम से फेसबुक आईडी
नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली कराहलिया ने बताया कि सतेंद्र नक्सली हिडमा के समर्थन में उसे शहीद बताने संबंधी भ्रामक पोस्ट को सोशल मीडिया के तहत बिरसा ब्रिगेड भारत के नाम से फेसबुक आईडी पर प्रसारित करने की शिकायत हुई थी। जिसके पश्चात आरोपी को भरवेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ 196 एक बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
100 से अधिक जवानों को मारने का कृत्य
सीएसपी ने बताया कि हिडमा ने हमारे 100 से अधिक जवानों को मारने का कृत्य किया है। ऐसे में महिमा मंडन करना ना सिर्फ हमारे शहीद जवानों व उनके परिजनों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है जो कि बहुत ही आपत्तिजनक है। इस तरह से गैर कानूनी व महिमा मंडन करना गलत है। सतेंद्र इनवाती ने जिस बिरसा ब्रिगेड भारत के नाम से फेसबुक आईडी पर पोस्ट की है उसके ढाई हजार से अधिक फॉलोअर है। बालाघट में वह जिलाध्यक्ष के पद पर भी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

