अगहन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि इस बार 28 नवंबर 2025 को है. इस दिन मासिक दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी. मासिक दुर्गा अष्टमी का पौराणिक ग्रंथों में विशेष उल्लेख मिलता है. बताया गया है कि इस दिन व्रत रखने और माता रानी की पूजा करने से मनुष्य के सभी मनोकामना पूरी होती है. इस दौरान मां दुर्गा पृथ्वी पर निवास करती है. 

मासिक दुर्गा अष्टमी का शुभ मुहूर्त 

वैदिक पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि 28 नवंबर को देर रात 12:29 बजे से शुरू होगी. तिथि का समापन 29 नवंबर को देर रात 12:15 बजे पर होगा. मां दुर्गा की पूजा निशिता काल में की जाती है. इस तरह 28 नवंबर को मार्गशीर्ष माह की दुर्गा अष्टमी की पूजा होगी.

मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन क्या करें, क्या ना करें? 

इस दिन सुबह स्नान के बाद पूजा स्थान पर गंगाजल से पवित्र करें. मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें और कलश स्थापित करें मां को लाल रंग के फूल, रोली, अक्षत, धूप दीप और भोग अर्पित करें. इस दिन दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती का पाठ करना बहुत ही शुभ लाभकारी माना गया है.

इस दिन मन और वाणी दोनों पर नियंत्रण रखना जरूरी है. मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन प्याज और लहसुन का सेवन ना करें. यह तामसिक आहार माना गया है, जो पूजा की पवित्रता को नष्ट करता है. मां दुर्गा की पूजा में काले वस्त्र पहनना अशुभ माना गया है. इसे इस दिन पीले या अन्य शुभ रंगों को धारण करें. व्रत रखने वाले व्यक्ति को इस दिन दोपहर में सोना नहीं चाहिए. इस दिन बाल या नाखून भी नहीं काटना चाहिए.