Bihar Top News Today 27 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 27 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

राजद विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

मधेपुरा शहर में नाला निर्माण कार्य के दौरान सामने आया विवाद अब एक संवेदनशील मानवीय मुद्दे का रूप ले चुका है। अररिया के भीमा गांव के रहने वाले मजदूर सोनू निगम ने आरोप लगाया है कि काम के दौरान राजद विधायक चंद्रशेखर ने न सिर्फ उन्हें थप्पड़ मारा बल्कि गाली-गलौज भी की। मजदूर ने इस मामले पर सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने केस दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है। पढ़ें पूरी खबर……..

‘अराजकता लालू परिवार की पहचान’

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को खाली करने का नोटिस मिला है, जिसे लेकर बिहार में सियासत जारी है। राजद का कहना है कि वह किसी भी हाल में आवास नहीं खाली करने वाले हैं। इस मामले पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि, अराजकता का विषय हमेशा लालू यादव के परिवार की तरफ से आता रहा है। मेरा कहना है कि यदि उन्हें कोई परेशानी है तो उस संबंध में विभाग को लिखना चाहिए। उसकी एक प्रक्रिया है। पढ़ें पूरी खबर…..

सीवान में 1 करोड़ की लूट

बिहार के सीवान में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। करीब 6 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर एक करोड़ रुपए नगद और जेवरात लूट लिए। लूट के दौरान अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में 5 से 6 राउंड फायरिं भी की, जिससे लोगों में भय और दहशत का माहौल बन गया। पढ़ें पूरी खबर…..

अचानक दिल्ली रवाना हुए तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव ने मौन धारण करते हुए मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। तेजस्वी आज गुरुवार (27 नवंबर) बिहार से बाहर निकले हैं। नेता प्रतिपक्ष अचनाक पटना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे राजद की हो रही समीक्षा बैठक को लेकर सवाल पूछना चाहा, लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पढ़ें पूरी खबर…..

अमेरिकन बुलडॉग ने ली मासूम की जान

मुजफ्फरपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर गांव वाले सदमे में है। जानकारी के मुताबिक एक अमेरिकन बुलडॉग ने तीन साल की मासूम बच्ची पर झपटा मार दिया जिससे वह घायल हो गई। घटना के बाद शिवानी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन बुधवार को SKMCH में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर……..

बुलडोजर नीती पर भड़के तेज प्रताप यादव

बिहार सरकार की बुलडोजर नीती पर तेज प्रताप यादव ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए इस कार्रवाई को गरीबों पर ज़ुल्म बताया है। तेज प्रताप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- आज बिहार के हजारों की संख्या में गरीब, दलित, वंचित परिवार अपने-अपने घरों के टूटने से पूर्ण रूप से टूट चुका है, उनके आंखों से आंसू निकल रहे हैं लेकिन कोई उनको देखने वाला तक नहीं है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राज्य में गरीब, दलित और वंचित लोगों के लिए “सामाजिक न्याय” अब है ही नहीं। पढ़ें पूरी खबर….

बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोकस नौकरी और रोजगार पर है। मुख्यमंत्री ने आज सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने सभी नियुक्ति आयोगों एवं चयन एजेंसियों को निर्देशित किया है कि वर्ष 2026 में नियुक्ति के लिए जनवरी 2026 में पूरे साल का कैलेंडर प्रकाशित करें। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक्स पोस्ट के जरिए भी दी है। पढ़ें पूरी खबर…….

पुलिस हिरासत में नाबालिग की फांसी से मौत

बिहार के नवादा में गुरुवार की सुबह एक नाबालिग लड़के की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया। काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव का 15-16 वर्षीय सन्नी कुमार जो तीन साल से एक लड़की से प्रेम-प्रसंग में था अब एक विवाद और आक्रोश का केंद्र बन गया है। परिवार रो-रोकर न्याय की गुहार लगा रहा है जबकि गांव के लोग गुस्से और सदमे में हैं। पढ़ें पूरी खबर………

बसपा को लगा बड़ा झटका

बिहार चुनाव में एक तरफ जहां महागठबंधन की हालत खराब रही। वहीं, मयावती की बसपा ने कैमूर की रामगढ़ सीट पर जीत हासिल हुई थी। विधानसभा में एक सीट पर जीत हासिल करने वाली बसपा को अब बड़ा सियासी झटका लगा है। दरअसल पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने आज गुरुवार (27 नवंबर) को अपने पद और पार्टी की प्राथिमक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर……….

ये भी पढ़ें- बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है! दिल्ली में सम्राट चौधरी ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, 30 मिनट तक बंद कमरे में चली बातचीत