Bihar News: बिहार के नवादा में गुरुवार की सुबह उस काशीचक थाने में उस समय हंगामा मच गया, जब पुलिस हिरासत में एक नाबालिग आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पुलिस की नजर आरोपी पर पड़ी तो वह उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक नाबालिग को अपहरण के एक मामले में हिरासत में लिया था।

थानाध्यक्ष समेत 3 निलंबित

आरोपी की मौत के बाद उसके परिजनों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए नवादा एसपी ने काशीचक थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता, सहायक थानाध्यक्ष लवेश्वर कुमार धान और चौकीदार कपिलदेव पासवान को निलंबित कर दिया है। होमगार्ड जवान हरेराम कुमार को छह महीने के लिए ड्यूटी से वंचित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां को सौंपी गई है।

प्रेम-प्रसंग से उठा विवाद

सन्नी और गांव की एक लड़की का रिश्ता काफी समय से चर्चा में था। दोनों 20 नवंबर को गांव छोड़कर चले गए लेकिन लड़की के भाई-जो बिहार पुलिस में सिपाही है-की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो गई। बुधवार शाम करीब सात बजे पुलिस ने सन्नी को थाने लाया। अगले ही दिन सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उसके गले में रस्सी डालकर हत्या की है जबकि पुलिस दावा कर रही है कि जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।

गांव का आक्रोश, थाने में बवाल

मौत की खबर गांव में आग की तरह फैली। देखते ही देखते सैकड़ों लोग काशीचक थाना पहुंच गए। भीड़ ने पुलिस की एक गाड़ी तोड़ दी डायल-112 की गाड़ी की हवा निकाल दी और सड़क जाम कर दिया। तनाव बढ़ता देख नवादा एसपी ने 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया।

ये भी पढ़ें- 15 वर्षीय किशोरी की मौत के बात परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप