योगेश परमार, मुरैना। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने मुरैना को बड़ा तोहफा दिया हैं। सीएम ने जिले में 162 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। जिसमें आयुर्वेदिक महाविद्यालय भवन, सांदीपनि विद्यालय और तहसील कार्यालय समेत कई विकास कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को एकदिवसीय प्रवास पर हेलीकाप्टर से मुरैना पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस परेड ग्राउंड में आम सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने 19 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से निर्मित संयुक्त तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण किया। इस नवीन भवन के निर्माण से तहसील एवं एसडीएम कार्यालय पुराने भवनों से स्थानांतरित होकर नए भवन में संचालित होंगे। इसके माध्यम से अनुविभाग मुरैना के अंतर्गत आने वाले 182 ग्रामों की लगभग 7 लाख 52 हजार आबादी को सुविधाजनक व सुचारु प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी और राजस्व संबंधी कार्यों में अधिक पारदर्शिता आएगी।
ये भी पढ़ें: श्योपुर समेत 6 जिलों के किसानों को सौगात: सीएम डॉ मोहन ने अन्नदाताओं के खातो में ट्रांसफर किए 238 करोड़, राहुल गांधी-जीतू पटवारी पर निशाना भी साधा
इसके साथ ही सीएम ने मंच से मुरैना में 70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन किया। इस महाविद्यालय के अंतर्गत 100 बिस्तरीय चिकित्सालय का निर्माण भी किया जाएगा। इस चिकित्सालय के माध्यम से आसपास के लगभग 20 ग्रामों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा महाविद्यालय परिसर में चिकित्सालय के अतिरिक्त 100 विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, कर्मचारियों के लिए आवास, रिसर्च विंग, उच्च स्तरीय फार्मेसी व विशाल हर्बल गार्डन का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोठ व अम्बाह का लोकार्पण भी किया। सीएम डॉ मोहन ने अम्बाह में 50 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास का लोकार्पण भी किया है। जिस छात्रावास में छात्राओं के लिए आवास, भोजन, शयन, विद्युत, पेयजल एवं शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

