उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से बड़ी खबर है। जहां भीमकुंड के महंत ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने एक महिला समेत चार लोगों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
सागर-छतरपुर रोड पर स्थित प्रसिद्ध पौराणिक महत्त्व के पर्यटन स्थल भीमकुंड के महंत शंकर शरण आचार्य ने गुरुवार को बंडा स्थित निवास पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जहर खाने के बाद जब उनकी हालत बिगड़ी तब उन्हें तत्काल बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से हालात गंभीर होने पर उन्हें सागर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन यहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम सागर मेडिकल कॉलेज में कराया गया।
ये भी पढ़ें: VIT की शिक्षा का होगा शुद्धिकरण: प्रभारी मंत्री ने कैंपस का निरीक्षण कर छात्र-प्रबंधन से किया संवाद, कांग्रेस बोली- शेर का शिकार करने बकरियों को भेजा
महंत के भाई ने लगाए ये गंभीर आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है कि कतिपय लोग महंत को ब्लैकमेल कर रहे थे। महंत के भाई धर्मेंद्र दुबे ने बताया कि एक महिला समेत चार लोग महंत को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे। इन चार लोगों ने एक गलत वीडियो भेजकर महंत शंकर शरण से रकम की मांग की और पैसे न देने पर झूठे मामले में फंसाने की उन्हें धमकी दी जा रही थी।
ये भी पढ़ें: इंदौर में तीन बच्चों की मां से दरिंदगी: शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, दो साल तक लूटी अस्मत और…
निष्पक्ष जांच की मांग
इसी मानसिक दबाव के कारण महंत ने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि शंकरशरण आचार्य पहले भीमकुंड समिति अध्यक्ष रह चुके थे और वर्तमान में महंत के रूप में कार्यरत थे। बहरहाल इस मामले में परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



