नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को आशोक विहार वार्ड 65 में पार्टी की उम्मीदवार सीमा विकास गोयल के समर्थन में सभा कर लोगों से वोट मांगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया, अब जनता बीजेपी के ऊपर बुलडोजर चलाएगी। मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल ने हमेशा गरीबों की झुग्गियां बचाई, लेकिन सत्ता में आते ही बीजेपी ने उन्हें उजाड़ दी।
बीजेपी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहती हैं कि उनका मंत्री कूड़े के पहाड़ पर खड़ा होकर कहता है कि तेरे को खत्म होना पड़ेगा भाई, लेकिन कूड़ा ख़त्म करने के लिए पहाड़ पर खड़े होकर नौटंकी नही करनी पड़ती है, झाड़ू चलानी पड़ती है।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि नवंबर का महीना चल रहा है और पूरी दिल्ली में प्रदूषण से हर व्यक्ति परेशान है। पहले जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे और जब कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास जाता था, तो केजरीवाल तुरंत अधिकारियों से बात करते थे और कहते थे कि यह काम हो जाना चाहिए।
झुग्गीवासियों का कोई काम हो, पानी नहीं आ रहा हो, सीवर सिस्टम खराब हो या बिजली के बिल में गड़बड़ी हो, केजरीवाल फौरन अधिकारियों को निर्देश देते थे कि इसे ठीक करो, वरना तुम्हारी खैर नहीं होगी।

संजय सिंह ने कहा कि हाल ही में मैंने दिल्ली की “बीजेपी की चाची 420” मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक भाषण सुना। उस भाषण में सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली के कूड़े के पहाड़ों की बात कर रही थीं। वह कह रही थीं कि उनका मंत्री कूड़े के पहाड़ पर खड़ा होकर कहता है कि तेरे को खत्म होना पड़ेगा भाई। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या उन्होंने भी सीएम रेखा गुप्ता का यह वीडियो देखा है? क्या इस तरह कूड़ा खत्म होता है ? क्या केवल पहाड़ पर खड़े होकर धमकी देने से कूड़ा गायब हो जाएगा ?
संजय सिंह ने कहा कि कूड़ा झाड़ू से साफ होता है। दिल्ली में झाड़ू चलानी पड़ेगी। आम आदमी पार्टी का झाड़ू बताएगा कि इस चुनाव में कूड़ा कैसे साफ होगा? उन्होंने “आप” प्रत्याशी सीमा विकास गोयल और पूर्व पार्षद विकास गोयल की तारीफ करते हुए कहा कि जब ये यहां से पार्षद थे, तब इन्होंने दिन-रात क्षेत्रवासियों की सेवा की। अब इस वार्ड में झाड़ू चलाकर सारा कूड़ा पूरी तरह साफ करना है।
- DG-IG Conference : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम समेत कई नेताओं ने किया स्वागत, तीन दिनों तक चलेगी DG-IG कॉन्फ्रेंस
- UP को विकसित प्रदेश बनाने में पर्यटन क्षेत्र का बड़ा योगदान, सीएम योगी की नीतियों से पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि
- ‘कानून व्यवस्था की आदर्श स्थिति सुनिश्चित करें’, CM डॉ मोहन ने कलेक्टर्स-एसपी से की चर्चा, दिए ये अहम निर्देश
- मुख्य न्यायाधीश ने 32 करोड़ की लागत से तैयार भवनों का किया वर्चुअल उद्घाटन, बोले- न्यायिक भवन-आवास न्यायाधीशों अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की गुणवत्ता में करेंगी वृद्धि
- अयोध्या में आराध्य और शिखर के दर्शन को उमड़ पड़े श्रद्धालु, राम भक्त मोदी और योगी सरकार के विकास कार्यों का कर रहे बखान
