पटना। बिहार में आज महिलाओं को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रदेश की महिलाओं के खाते में 10- 10 हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आज राज्य की 10 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता आज पहुंचने वाली है। मुख्यमंत्री आवास पर इस मौके पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री खुद मंच पर आकर DBT के जरिए राशि ट्रांसफर करेंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जानें कितने महिलाओं को मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की करीब 9 लाख 50 हजार और शहरी क्षेत्रों की 50 हजार महिलाओं को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि मिलनी है। सरकार का दावा है कि अब तक 1 करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं। आज 10 लाख नए लाभार्थियों को भी राशि दी जा रही है, जबकि बाकी पात्र महिलाओं का भुगतान प्रक्रिया में है। आवेदन प्रक्रिया शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन और ग्रामीण इलाकों में पंचायत स्तर पर पूरी की गई थी।
आधी आबादी होगी और सशक्त
बिहार सरकार का कहना है कि इस योजना से प्रदेश की आधी आबादी सशक्त होगी और छोटे छोटे रोजगार की शुरू करने में आसानी होगी । योजना से मिलने वाली 10 हजार रुपए की राशि महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रोत्साहित करती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

