दिग्गज दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. उनके निधन ने इंडस्ट्री में एक अलग ही सन्नाटा कर दिया है. हाल ही में गुरुवार यानी 27 नवंबर को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में धर्मेंद्र (Dharmendra) के चौथे पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी. जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची थीं.

देओल परिवार के दुख में शामिल हुए कई सेलेब्स
बता दें कि सिंगर सोनू निगम ने धर्मेंद्र (Dharmendra) को गीत गाकर श्रद्धांजलि दिया है. उनके अलावा इस प्रार्थना सभा में करण जौहर, शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, महिमा चौधरी, माधुरी दीक्षित जैसे कई स्टार्स पहुंचे थे. हाल ही में अब इस प्रार्थना सभा से कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS
श्मशान घाट से लेकर देओल परिवार के घर तक बीते चार दिनों में लगातार फिल्मी सितारे और करीबी मित्रों को पहुंचते देखा जा सकता है. सभा से सामने आई फोटो में एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी अपने पिता को आखिरी विदा देने पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं.
Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …
प्रार्थना सभा में नहीं दिखीं हेमा मालिनी और बेटियों
बता दें कि इस प्रार्थना सभा में कई हस्तियों की मौजूद रही, लेकिन धर्मेंद्र (Dharmendra) की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) और उनकी बेटियां एशा और आहना कहीं नजर नहीं आ रही थीं. प्रार्थना सभा में उनके न आने को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, दिलचस्प बात यह रही कि कई सेलेब्स प्रार्थना सभा के बजाय शाम को सीधे हेमा मालिनी (Hema Malini) के घर गए थे. इनमें बोनी कपूर, मधु शाह और एशा देओल के पूर्व पति भरत तख्तानी शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

