पंजाब में पनबस और पीआरटीसी कर्मचारियों का आंदोलन एक अलग दिशा में चला गया है। आंदोलनकारी बेहद नाराज है और इस नाराजगी का कारण कर्मचारियों को पुलिस ने कल देर रात हिरासत में लिया जाना बताया जा रहा है। जैसे ही यह खबर सामने आई है कि कुछ को हिरासत में लिया गया है लोगों में तनाव का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद आज दिन निकलते ही PRTC, पंजाब रोडवेज और पनबस के कच्चे कर्मचारियों ने पूरे राज्य में बस स्टैंड पर ताला लगाकर सड़कें जाम कर दीं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कई सड़क जाम हो गई है। आंदोलनकारी का कहना है कि इस तरह से हमारे लोगों को देर रात हिरासत में लेना सही नहीं है।

हालत को संभालने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला है। कई जगह पुलिस बल तैनात हैं। आपको बता दें कि पंजाब रोडवेज़, पनबस/PRTC कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने आज हड़ताल का ऐलान किया था। राज्य लेवल के कच्चे कर्मचारी दोपहर 12 बजे के बाद बसों को रोकने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने देर रात यूनियन नेताओं को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, सुबह से ही बस सर्विस पर असर पड़ा है। इस वजह से सरकारी बसों में सफर करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
- मोदी-योगी के ‘एक्शन प्लान फॉर काशी एंड सारनाथ’ के तहत 10 प्रमुख स्थलों पर जल्द शुरू होगा फसाड लाइटिंग का काम, हस्तशिल्प को मिलेगा बढ़ावा
- पीएम मोदी का उडुपी दौराः श्री कृष्ण मठ में पूजा की; 1 लाख लोगों के साथ गीतापाठ किया; सोने का कलश चढ़ाया; देखें प्रधानमंत्री की उडुपी दौरे की तस्वीरें
- पनबस और पीआरटीसी कर्मचारियों के आंदोलन के पहले हुई गिरफ्तारी, भड़के आंदोलनकारी
- सहरसा में निजीकरण और वादाखिलाफी पर फूटा गुस्सा, युक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के बैनर तले हुआ प्रदर्शन
- न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमला: RTO कार्यालय में रिपोर्टर से मारपीट, कैमरा भी तोड़ा; बीते दिनों भ्रष्टाचार को किया था उजागर
