Bihar Crime: बिहार में नई सरकार बनने के बाद भले ही गृहमंत्री सम्राट चौधरी अपराध पर लगाम लगाने की बात करते नजर आ रहे हो, लेकिन इसका जरा सा भी असर अपराधियों पर देखने को नहीं मिल रही है। ताजा मामला खगड़िया जिले से सामने आई है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता को गोली मार दी है। सीने में गोली लगने से बीजेपी नेता की हालत गंभीर बनी हुई है।
पूरा मामला गंगौर थाना क्षेत्र का है, जहां बिशनपुर मोड़ स्थित त्रिभुवन टोला पुलिया के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घायल बीजेपी नेता की पहचान दिलीप कुमार के रूप में हुई है, जो किसी काम से वहां गुजर रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली चलते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल बीजेपी नेता दिलीप कुमार को तुरंत सदर अस्पताल, खगड़िया पहुंचाया गया। हालांकि, गोली लगने के कारण उनकी हालत काफी गंभीर थी, जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। दिलीप कुमार बीजेपी के पूर्व महामंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में मंडल कार्य समिति के सदस्य के रूप में सक्रिय हैं।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। गंगौर थानाध्यक्ष सुंदर पासवान ने बताया कि, पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से गवंद्री में सनसनी, परिजन बोले-हमें इंसाफ चाहिए
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

