वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यू रिवर व्यू रोड पर कार से स्टंटबाजी करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 28 नवंबर 2025 की है. वायरल वीडियो में देखा गया कि सिल्वर रंग की बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट कार पर युवक प्रसून यादव कार के बोनट पर बैठकर स्टंट कर रहा था, जबकि कार को उसका साथी आदित्य राणा चला रहा था. पूरी स्टंटबाजी को ड्रोन कैमरे से शूट किया गया और बाद में उसे इंस्टाग्राम पर रील के रूप में अपलोड किया गया.

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल लोकेशन ट्रेस कर कार और ड्रोन कैमरा जब्त कर लिया. ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अवहेलना करने और आम लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी सिविल लाइन एस. आर. साहू ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल स्टंट वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

देखें वीडियो:

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m