Rajasthan News: अलवर में शुक्रवार को एक पुलिस कांस्टेबल की दूसरी शादी के बीच जमकर हंगामा हुआ। वजह थी उसकी पहली पत्नी, होटल पहुंची और जमकर हंगामा किया और समारोह को रोक दिया. कांस्टेबल जयकिशन, विजय मंदिर थाने में तैनात है. वह बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी करने पहुंच गया था.

सिगनेट होटल में 28 नवंबर को जयकिशन और अंकिता की शादी होनी थी. कार्ड छप चुके थे, रिश्तेदार पहुंच चुके थे, और रस्में शुरू होने वाली थीं. तभी पहली पत्नी को खबर मिली. वह परिवार और कुछ समाजसेवियों के साथ होटल में घुस गई. अंदर पहुंचते ही उसने धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए शादी को रूकवा दिया।
हंगामा इतना बढ़ा कि होटल प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी. अरावली विहार थाने की टीम पहुंची और माहौल शांत कराया. शादी की रस्में रुक गईं, वरमाला नहीं हुई, और मेहमानों को लौटना पड़ा. दुल्हन पक्ष को भी सदमा लगा, क्योंकि उन्हें बताया ही नहीं गया था कि जयकिशन पहले से शादीशुदा है.
पहली पत्नी ने कहा कि 2021 से वह अलग रह रही है, लेकिन कभी तलाक नहीं हुआ. उसके मुताबिक, बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए दूसरी शादी करना सीधा धोखा है. कानूनी जानकारों की मानें तो IPC की धारा 494 के तहत पहली पत्नी के जीवित रहते बिना तलाक दूसरी शादी अपराध है, जिसमें जेल और जुर्माना दोनों हो सकते हैं.
पूछताछ में जयकिशन ने दावा किया कि पहली पत्नी ने उस पर दहेज का केस दर्ज कराया है और यह शादी नहीं, सिर्फ एक मुलाकात थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- CG News : त्रुटि सुधार न करने पर 2742 समितियों के पंजीयन आवेदन निरस्त, सुंदर विहार कॉलोनी का पंजीयन रद्द
- सगी बहनों की कुएं में डूबने से मौत, खेत से लौटी मां के पैरों तले खिसकी जमीन, पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
- 60th DG-IG Conference : गृह मंत्री अमित शाह बोले- अगली कॉन्फ्रेंस से पहले देश से पूरी तरह खत्म हो जाएगा नक्सलवाद, नारकोटिक्स में ऐसा तंत्र बनाएंगे कि देश में बिजनेसमैन-क्रिमिनल्स को एक इंच भी नहीं मिल पाएगी जमीन
- शर्मनाक: सहेली की फुआ के घर बर्थडे पार्टी में आई नाबालिग से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
- मंगनी लाल मंडल ने हार के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, कहा- गठबंधन के पक्ष में नहीं थे वर्कर, तेजस्वी ने दिखाया…
