अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के कुदरतटोला में एक पारिवारिक विवाद ने ऐसा खतरनाक मोड़ लिया कि पूरा गांव दहशत में आ गया। बहन को समझाने पहुंचे मायके पक्ष पर अचानक हमला और दांत से काटे जाने की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। पारिवारिक विवाद पर बहन को समझाने पहुंचे मायके पक्ष के लोगों पर ससुराल पक्ष के बीच मामला इतना बढ़ गया कि झगड़े में शामिल एक आरोपी ने फरियादी को दांत से काट लिया, जिससे पूरा मामला और गंभीर हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस-कथन लेते हुए प्रकरण दर्ज किया है।

ससुराल पक्ष में विवाद की जानकारी पर कुदरतटोला पहुंचे

जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अमझोर निवासी फरियादी ललित कुमार रैदास ने बताया कि 30 नवंबर की सुबह उनकी मां, पिता और बहन के बीच ससुराल पक्ष में विवाद की जानकारी मिलने पर वे सभी कुदरतटोला पहुंचे। वहां बहन सरिता रैदास के घर पहुंचे तो माहौल पहले से तनावपूर्ण था, इसी दौरान सरिता के पति मनोज उर्फ ओमप्रकाश रैदास ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दिया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा, जब फरियादी ने विरोध किया तो मनोज भड़क गया और उस पर हमला कर दिया।

हार गई जिंदगी: रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुबह मिला शव, मां की डांट से कुएं में कूदा था किशोर

दाहिने गाल पर दांत से काट लिया

थोड़ी ही देर में मनोज के पिता रामचंद्र और उसकी मां केशकली भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी हाथापाई शुरू कर दी। मां को जमीन पर पटक दिया, बहन भी हुई घायल, फिर फरियादी को दांत से काटा। स्थिति और बिगड़ गई जब हमले के दौरान फरियादी की मां सोनिया बाई बीच-बचाव करने आई। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया जिससे वे बेहोश हो गई। बहन सरिता को भी लात-घूंसों से मारने की कोशिश की गई। इसी अफरातफरी में आरोपी मनोज ने फरियादी को जोर से पकड़ा और दाहिने गाल पर दांत से काट लिया।

MP के 6 जिलों में SIR का काम पूरा: 93 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन, 11 दिसंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

दोनों पक्षों में क्रॉस केस

दूसरी ओर मनोज रैदास के पिता रामचंद्र ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी शिकायत में कहा गया है कि विवाद घरेलू बात को लेकर बढ़ा और फरियादी पक्ष के लोगों ने घर आकर मारपीट की। उन्होंने भी दांत से काटे जाने की बात कही है। मेडिकल परीक्षण में डॉक्टर ने फरियादी के गाल पर दांत से काटने की चोट की पुष्टि की है। पुलिस ने मामले में धाराएं 296(ए), 115(2), 118(1), 351(2) और 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। सीधी थाना प्रभारी शिवेंद्र भगत ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H