अलीगढ़. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शादी से लौट रहे 2 भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2029 पर बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं कहां से लड़ूंगा, यह जनता तय करेगी

बता दें कि घटना सासनी गेट थाना इलाके के मथुरा हाइवे की है. 2 भाई 30 नवंबर की रात शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. लौटते वक्त दोनों भाई ने घर वालों से बात कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से फोन बंद हो गया. 1 दिसंबर को सुबह दोनों भाइयों की लाश लोगों ने देखी और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को वश में कराने गया था राजा बाबू, तांत्रिक के हाथों गंवा बैठा जान, एकतरफा प्यार और अंधविश्वास का खौफनाक अंत

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश को पीएम के लिए भेजा. पुलिस आशंका जता रही है कि किसी तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को ठोकर मारी है, जिससे दोनों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस से हत्या की आशंका जाहिर की है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर दोनों की मौत हत्या है या फिर हादसा.