रायपुर। नए साल के जश्न को देखते हुए आबकारी विभाग ने राजधानी में विशेष निगरानी अभियान शुरू कर दिया है. विभाग की नई योजना के तहत सोमवार से बार, पब और डांस बार की व्यापक जांच की जा रही है. थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले टीमों को एक्शन मोड पर रखा गया है. जानकारी के अनुसार, CCTV फुटेज की नियमित मॉनिटरिंग होगी और देर रात तक खुले रहने वाले प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एक्साइज सुपरिटेंडेंट देबाशीष पटेल ने बताया कि होटलों और बार में आकस्मिक जांच दल भेजे जाएंगे. बिना लाइसेंस शराब बेचने पर सख़्त कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही नकली शराब की बिक्री और स्मगलिंग पर भी विशेष नज़र रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ शराब ही नहीं, बल्कि ब्राउन शुगर, कोकीन, कफ सिरप जैसे अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर भी विभाग की टीम लगातार निगरानी रख रही है.

इन्हें भी पढ़ें: