वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। शहर में सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी और सड़क पर बर्थडे मनाकर रील बनाने का चलन तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले कुछ महीनों से शहर और आउटर इलाकों की सड़कों पर लोग जान जोखिम में डालकर चार पहिया वाहनों की छत, बोनट पर बैठकर या खिड़की से बाहर निकलकर रील बना रहे हैं। बिलासपुर पुलिस ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए स्टंट करते और सड़क पर बर्थडे मनाने वालों की पहचान वीडियो के आधार पर कर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

पिछले 5 महीनों में सड़क पर स्टंटबाजी, खतरनाक ड्राइविंग और सार्वजनिक मार्ग पर बर्थडे सेलिब्रेशन जैसी अवैध गतिविधियों के 14 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 10 मामले स्टंटबाजी और 4 मामले सड़क पर बर्थडे मनाने से जुड़े हैं। इन मामलों में अब तक 33 वाहन जब्त किए गए हैं, जबकि 72 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

एसएसपी बिलासपुर रजनेश सिंह ने कहा कि जिस तरीके से गाड़ी के बोनट पर बैठना, गाड़ी के रूफटॉप पर बैठकर रील बनाने का जो काम है इसमें पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। लड़के के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। गाड़ी जब्त की गई है। गाड़ी साधारण जुर्माने से नहीं छूटेगी, बल्कि न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस तरीके की हरकतों से न केवल अपनी जान को खतरे में डालना है, बल्कि सामने आने वाले व्यक्ति को भी खतरा उत्पन्न करता है।

उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर युवाओं से मैं कहना चाहूंगा कि ऐसा हमें बिल्कुल नहीं करना चाहिए। आपके ऐसे गलत काम से कोई भी इंप्रेस नहीं होता है।