जालंधर। जालंधर बीती रात दो गुटों में जोरदार विवाद हुआ। यह लड़ाई काजी मंडी के पास संतोषी नगर की गली नंबर 2 में हुई। जहां 8 से 10 हमलावरों ने गली में आकर खूब तमाशा किया और युवक की पिटाई भी की। इस दौरान युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। हमलावरों ने लोगों के घरों पर ईट-पत्थर से हमला किया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल बन गया है।

सभी अपने घरों और खिड़की के दरवाजे बंद कर दिए थे। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये हमलावर चाहते क्या हैं और क्यों हंगामा कर रहे हैं।

पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद

पीड़ित युवक के भाई मिंटू ने बताया कि उसका भाई राजीव गाड़ी पार्क करने के लिए गया हुआ था, जहां 2-3 युवकों के साथ उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस बहस के बाद 8 से 10 युवक रात को गली में हथियारों समेत आ गए और उन्होंने भाई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान कई लोग को चोट लगी है। मामले की शिकायत पुलिस में कर दी गई है।