History Of 2 December : देश और विदेश के इतिहास में 2 दिसंबर का तारीख कई महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ा हुआ है. आज ही दिन ‘ब्रिटेन’ से ‘संयुक्त अरब अमीरात’ आजाद हुआ था. ब्रिटेन के राजा-रानी पहली बार भारत आए, उनके आगमन की याद में ‘गेटवे आफ इंडिया’ बना खा. जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं… (2 दिसंबर का इतिहास)

1804 – नेपोलियन बोनापार्ट की फ्रांस के सम्राट के तौर पर ताजपोशी की गई.

1848 – फ्रांस जोसेफ प्रथम ऑस्ट्रिया के सम्राट बने थे.

1911 – जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी भारत आने वाले ब्रिटेन के पहले राजा, रानी बनें. उनके बंबई (अब मुम्बई) आगमन की याद में ही गेटवे ऑफ इंडिया बनाया गया.

1942 – पांडिचेरी (अब पुड्डुचेरी) में श्री अरविंदो आश्रम स्कूल की स्थापना हुई, जिसे बाद में श्री अरविंदो इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एजुकेशन के नाम से जाना गया.

1960 – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ एवं कद्दावर नेता जगत प्रकाश नड्डा का जन्म हुआ.

1971 – संयुक्त अरब अमीरात ने ब्रिटेन से स्वतंत्र होने की घोषणा की.

1976 – फिदेल कास्त्रो क्यूबा के राष्ट्रपति बने.

1989 – विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के सातवें प्रधानमंत्री बने थे.

1995 – बेरिंग्स बैंक कांड के चर्चित व्यक्ति निक लीसन को सिंगापुर के न्यायालय द्वारा साढ़े छह वर्ष की क़ैद की सज़ा हुई थी.

1999 – भारत में बीमा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश को मंजूरी मिली थी.

2002 – प्रशान्त महासागर के बोरा-बोरा द्वीप में एक जलते यात्री जहाज़ ‘विडस्टार’ से 219 लोगों को सुरक्षित बचाया गया.

2005 – पाकिस्तान सरकार ने मदरसों द्वारा धार्मिक नफ़रत फैलाने एवं आतंकवाद के लिए प्रेरणा देने वाले शिक्षा एवं साहित्य के प्रकाशन पर रोक के लिए क़ानून बनाया.

2006 – फिलीपींस में ज्वालामुखी का मलबा गिरने से 208 लोगों की मृत्यु तथा 261 लोग घायल.

2007 – पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने 8 जनवरी के प्रस्तावित चुनावों को देखते हुए देश में विरोध प्रदर्शनों और रैलियों पर प्रतिबन्ध लगाया था.

2008 – पंजाब नेशनल बैंक ने एफसीएनआर ब्याज दरों में कटौती की थी.

2008 – जिम्बाब्वे में हैजा के प्रकोप से 425 लोगों की मौत हुई है और अगस्त 2008 से 10,000 लोग प्रभावित हुए हैं.

2009 – ब्रिटिश के एक वरिष्ठ न्यायाधीश ने एक कथित ब्लैकमेलर को खोजने में मदद की अपील के बाद विकिपीडिया को इसकी गोपनीयता का उल्लंघन करने की आज्ञा दी.

2010 – फिलीपींस में सरकार और नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायकों के बीच शांति वार्ता की सिफारिश की गई.

2012 – उत्तरपूर्वी चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के एक कोयला क्षेत्र में बाढ़ के कारण 16 खनिक भूमिगत हो गए.

2014 – रेड क्रॉस के अनुसार, उत्तर पूर्वी केन्या में अल-शबाब आतंकवादियों का एक हमला कम से कम 36 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है.

2014 – हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता देवेन वर्मा का निधन हुआ था.

2016 – ओकलैंड में एक नृत्य पार्टी के दौरान आग से 36 लोग मारे गए थे.