देश की राजधानी दिल्ली के मौजपुर इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरफिरा पति अपनी पत्नी के बेहोश पड़े होने की सूचना पुलिस को देता है जिसके बाद पुलिस उसे ही गिरफ्तार कर लेती है। आरोपी ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की थी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जाफराबाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी सतीश उर्फ अशोक (55) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गलतफहमी को लेकर हुए झगड़े में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल ली है।

क्या था मामला ?

पुलिस के मुताबिक, 29-30 नवंबर की रात करीब 12:16 बजे जाफराबाद पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने कहा कि उसकी पत्नी बुटीक के अंदर बेहोश पड़ी है। पुलिस मौजपुर इलाके में बुटीक के बाहर पहुंची। बुटीक का शटर कुछ हद तक बंद था। पुलिस अंदर घुसी तो 36 वर्षीय महिला बेहोश पड़ी मिली।

मेडिकल रिपोर्ट में सामने आई बात

पुलिस फौरन उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। क्राइम व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच में पुलिस को पता चला कि महिला का मोबाइल घटनास्थल से गायब है।

सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग

इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिससे सुराग मिला कि महिला की बेहोशी की कॉल करने वाला उसका पति ही महिला के बुटीक से आखिरी बार बाहर निकला था। इसके बाद संदेह के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें वह टूट गया।

पूछताछ में खुलासा

डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली आशीष मिश्रा ने कहा कि उसने खुलासा किया कि हम दोनों के बीच कुछ गलतफहमी थी और उसने झगड़े के दौरान उसका गला घोंट दिया। महिला का मोबाइल भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। पति-पत्नी के बीच गलतफहमी थी, जिसे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m