रायपुर। 1 दिसंबर, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक रेणुका सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

उद्घाटन अवसर पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने HIV/AIDS की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि HIV संक्रमित व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।

मंत्री ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि गाँव-गाँव जाकर लोगों को शिक्षित करना आवश्यक है, ताकि HIV संक्रमितों को उनके पूर्ण अधिकार मिलें और उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार हो।

कार्यक्रम के दौरान आयुक्त सह परियोजना संचालक ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और समस्त राज्य मुख्यालय कर्मचारियों को HIV/AIDS की रोकथाम और भेदभाव को रोकने के लिए शपथ दिलाई।

गौरतलब है कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में HIV/AIDS के प्रति जागरूकता बढ़ाने, रोकथाम के उपाय और समावेशी समाज की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर विशेष चर्चा की गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

