IND vs SA 2nd ODI Match : नितिन नामदेव, रायपुर. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरिज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेटर्स मंगलवार को नेट प्रैक्टिस करते नजर आएंगे. वहीं दक्षिण अफ्रिका के खिलाड़ी भी नेट में पसीना बहाएंगे. 

ऐसा रहेगा दोनों टीमों का प्रैक्टिस शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर लगभग 12 बजे मीडिया से रूबरू होगी. इसके बाद दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक अभ्यास करेगी. वहीं टीम इंडिया की शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसके बाद शाम 5 बजे से 8 बजे तक भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे.

DIG गिरजाशंकर को सुरक्षा प्रभारी की जिम्मेदारी

3 दिसंबर को होने वाले वनडे मैच के लिए डीआईजी गिरजाशंकर जायसवाल को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है. 6 IPS को अलग-अलग सेक्टर की सुरक्षा जिम्मेदारी दी गई है. खिलाड़ियों के होटल के चारों तरफ सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं. यातायात के 500 अधिकारियों और जवानों की ड्यूट लगाई गई है. रिसोर्ट से स्टेडियम और स्टेडियम से रिसोर्ट के पुरे रूट को सील किया गया है. करीब 1500 पुलिस-अधिकारी पूरी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. 

स्टेडियम में उपलब्ध खाद्य सामग्रियों की रेट लिस्ट (IND vs SA)

आइटममात्राकीमत (₹)
समोसा2 पीस60
पेटीज1 पीस50
कचौरी2 पीस50
बर्गर1 पीस80
सैंडविच1 पीस60
पॉपकॉर्न60
वेफर्स (चिप्स)एमआरपी
स्वीट कॉर्न60
बिरयानी150
आइसक्रीमएमआरपी

रायपुर में पहली बार होगा स्पाइडर कैम का इस्तेमाल

इस बार रायपुर के स्टेडियम में पहली बार स्पाइडर कैमरा लगाया जा रहा है. ब्रॉडकास्टिंग टीम ने इसके लिए मैदान के बीचों-बीच स्पाइडर कैमरा स्थापित करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा स्टेडियम में चारों ओर 40 अल्ट्रा-क्वालिटी कैमरे भी लगाए जाएंगे. साथ ही, स्टेडियम की बाउंड्री पर अधिकृत विज्ञापन बोर्ड लगाने का काम भी 1 दिसंबर से शुरू कर दिया गया है.

दर्शकों के लिए यातायात मार्ग और पार्किंग व्यवस्था

रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए मार्ग : रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा, नेशनल हाईवे क्रमांक-53 होकर सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर मार्ग होकर चीचा स्टेडियम तिराहा से साईं अस्पताल रोड होकर साईं अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेंगे.

बिलासपुर की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था : बिलासपुर की ओर से होकर क्रिकेट स्टेडियम आने वाले दर्शकगण बिलासपुर–रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नंबर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंबर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाईवे क्रमांक-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे.

बलौदाबाजार–खरोरा की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था : बलौदाबाजार–रायपुर मार्ग में विधानसभा ओवरब्रिज चौक से रिंग रोड नंबर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंबर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाईवे क्रमांक-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे.

जगदलपुर–धमतरी मार्ग से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था : धमतरी–जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रालय (डीडीयू) चौक, कोटराभाठा चौक, सेंध तालाब होकर साईं अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेंगे.

दुर्ग–भिलाई की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था : दुर्ग–भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड नंबर-01 होकर पचपेढ़ीनाका, तेलीबांधा थाना तिराहा, नेशनल हाईवे क्रमांक-53 होकर सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से साईं अस्पताल रोड होकर साईं अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेंगे.

महासमुंद–सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था : महासमुंद–सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे.

पासधारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग : पासधारी वाहन जिन्हें पार्किंग पास A, B, C, D, E, F, G जारी हुआ है, वे सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ. खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21), कोटराभाठा चौक (सेक्टर 17/20) से ग्राम सेंध, सेक्टर 04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग A, B, C, D, E, F, G में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों का स्क्वाड इस प्रकार हैं


भारत:

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

साउथ अफ्रीका:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, टोनी डि जॉर्जी, रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रित्ज़के, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.