कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन नव निर्वाचित नए विधायक सदन पहुंचे। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सतीश कुमार यादव पहली बार विधानसभा पहुंचे। यादव ने रामगढ़ विधानसभा सीट से जीत हासिल की है और पार्टी के इस एकमात्र विजेता विधायक के रूप में उनकी भूमिका सदन में और भी महत्वपूर्ण बन गई है।

बीएसपी सुप्रीमो के साथ रहेंगे सतीश

सदन में प्रवेश से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश यादव ने कहा कि वे पूरी निष्ठा और आस्था के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ खड़े हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह आजीवन अपनी पार्टी में रहेंगे और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे। यादव ने कहा रामगढ़ की जनता ने हम पर भरोसा किया है। उनके विश्वास पर खरा उतरना और उनके लिए काम करना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

मुद्दों पर दिया जोर

सतीश यादव ने अपने क्षेत्र के मुद्दों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ में शिक्षा, सड़कों की स्थिति, स्वास्थ्य सुविधाएं और बेरोजगारी जैसे अहम मसलों को वे मजबूती से सदन में उठाएंगे। उनका कहना था कि क्षेत्र की समस्याओं को पहले सड़क पर और फिर विधानसभा में उठाना उनकी प्राथमिकता होगी।

बसपा विधायक सतीश ने कहा कि जहां तक सत्ताधारी दल की ओर से संभावित संपर्क या राजनीतिक डोरे डालने की बात है। यादव ने कहा कि राजनीति में ऐसे प्रयास आम हैं, लेकिन वे अपनी विचारधारा और पार्टी की नीतियों से समझौता नहीं करेंगे।