Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात को राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में अहम माना जा रहा है। वहीं, सीएम ने बुधवार (3 दिसंबर) को कैबिनेट की बैठक भी बुला ली है।
सूत्रों के मुताबिक, मुलाकात के दौरान 10 दिसंबर को जयपुर में होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन के लिए सीएम ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया। यह पहला ऐसा सम्मेलन है, जिसे राजस्थान सरकार ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के अवसर पर पिछले साल घोषित किया था। इसका उद्देश्य दुनियाभर में बसे राजस्थानियों को एक साथ लाना और उनके योगदान को सम्मानित करना है। सम्मेलन जयपुर के जेईसीसी सभागार में होगा।

वहीं इस मुलाकात के बाद राज्य में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं को नया जोर मिला है। सीएम ने प्रस्तावित बदलाव की जानकारी पीएम मोदी को दी और उनके सुझाव के बाद राजस्थान में भी मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है। राज्य में यह प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसे एक चरणबद्ध प्रक्रिया बताया था, जिसमें थोड़े इंतजार की जरूरत है।
प्रदेश में सरकार को दो साल पूरे होने को हैं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां अभी पेंडिंग हैं। हरियाणा और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकारों में विस्तार हो चुका है, जबकि राजस्थान और मध्यप्रदेश में फिलहाल चर्चाएं ही चल रही हैं। गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में भी बड़े पैमाने पर बदलाव की संभावना है, जिसके साथ राजनीतिक नियुक्तियां भी की जा सकती हैं।
भजनलाल शर्मा ने सचिवालय में दोपहर 3 बजे कैबिनेट बैठक और उसके बाद 4 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। सीएम भजनलाल शर्मा इससे पहले 28 नवंबर को दिल्ली गए थे और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिले थे। पहले सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर बाड़मेर रिफाइनरी का उद्घाटन प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। बता दें कि इसके अलावा 13 नवंबर के दिल्ली दौरे के बाद राजस्थान में मुख्य सचिव के बदलने का आदेश भी जारी हुआ था।
पढ़ें ये खबरें
- गोवा में आम आदमी पार्टी का हेल्थ मॉडल चमका, 800 हेल्थ कैंपों में 20,000 से ज्यादा मरीजों का इलाज
- Yogi Cabinet Meeting: कैबिनेट ने 20 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, अयोध्या में बनेगा भगवान राम का म्यूजियम, दिव्यांगों को दी बड़ी राहत
- ‘ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी…’, नेवी चीफ का ये बयान PAK की उड़ा देगा नींद, कहा- अरब सागर में हमारे बैटल स्ट्राइक ग्रुप तैनात.. बस एक आदेश का इंतेजार
- Rajasthan News: भजनलाल ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कल बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक
- जबलपुर में कपड़ों और जूतों के गोदाम में लगी भीषण आग: मार्केट इलाके में आगजनी से मची अफर-तफरी, मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां
