Purnia Road Accident: बिहार के पूर्णिया में हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना सोमवार देर शाम के नगर थाना क्षेत्र स्थित NH-107 गोकुलपुर गोदाम के पास की है।

दरअसल गोकुलपुर गोदाम पास के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान नीतीश कुमार (23) और संजीव कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक की पहचान शम्भू राम के रूप में हुई है, जिनका इलाज गंभीर हालत में जीएमसीएच पूर्णिया में चल रहा है।

मृतक नीतीश अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है। उन्होंने बताया कि, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: मां की डांट से आहत होकर नाबालिग युवती ने की खुदकुशी, परिजनों में पसरा मातम