टुकेश्वर लोधी, आरंग। खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने मंगलवार को आरंग क्षेत्र के लखौली, मंदिरहसौद और पलौद धान खरीदी केन्द्रों का दौरा किया. सचिव ने रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के साथ किसानों से सीधे संवाद कर उनसे व्यवस्थाओं एवं उपार्जन प्रक्रिया से जुड़े फीडबैक प्राप्त किए.

रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि किसानों की सुविधा और पारदर्शिता सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान से ही धान खरीदी की जाए और कोचियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए. साथ ही गेट पास एप्प में समयबद्ध एंट्री हर हाल में सुनिश्चित की जाए. यह ध्यान रखें कि छोटे एवं सीमांत किसानों के टोकन कटने में कोई बाधा न हो.

उन्होंने कहा कि तौल प्रक्रिया, बारदाना उपलब्धता, नमी मापक यंत्र, स्टैकिंग व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंधों की बारीकी से जांच की. कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि जितनी धान खरीदी की जाए उसका भौतिक सत्यापन भी किया जाए. साथ ही यह ध्यान रखें की किसानों को धान देने में किसी भी प्रकार की समस्या न होे.

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरजन, एसडीएम नंदकुमार चौबे, खाद्य नियंत्रक भूपेन्द्र मिश्रा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की सीईओ अपेक्षा व्यास सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


