चंडीगढ़। पंजाब भाजपा में 2027 विधानसभा चुनावों को लेकर दो वरिष्ठ नेताओं के बीच तीखी राय का अंतर सामने आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कहा है कि पंजाब में सत्ता में वापसी के लिए भाजपा को शिरोमणि अकाली दल के साथ पुराना गठबंधन दोबारा शुरू करना ही पड़ेगा, वरना 2027 तो दूर, 2032 और 2037 भी भूल जाओ।
दूसरी तरफ पंजाब बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कैप्टन के बयान को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा है कि यह कैप्टन साहब की निजी राय है। पंजाब भाजपा सभी 117 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमें किसी गठबंधन की जरूरत ही नजर नहीं आ रही हैं।
आपको यहां ये बताना जरूरी है किं कैप्टन ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा था कि भाजपा पंजाब की जमीन को ठीक से नहीं समझ पाई है और अकेले मजबूत संगठन खड़ा करने में उसे कम से कम दो-तीन चुनाव लगेंगे। उनका साफ मत था कि अकाली दल का जमीनी नेटवर्क और कार्यबल ही भाजपा को सत्ता तक पहुंचा सकता है।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अकाली दल के बिना पंजाब में सरकार बनाने का कोई रास्ता नहीं है। गौरतलब है कि सितंबर 2020 में केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा से 27 साल का अपना पुराना गठबंधन तोड़ दिया था।
- जंगल में युवक का नर कंकाल मिलने से सनसनी: शिनाख्त के लिए पुलिस करा रही DNA टेस्ट, पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज
- Bihar News: निगरानी विभाग ने घूसखोर राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, जमीन परिमार्जन के बदले मांगी थी 2.5 लाख की रिश्वत
- प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब सेवा तीर्थ : केंद्रीय सचिवालय कर्तव्य भवन और राजभवन अब लोकभवन कहलाएंगे; सरकार ने लिया बड़ा फैसला
- भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे ODI को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज: स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में उमड़ी भीड़… विराट ने जमकर बरसाए शॉट्स, देखें VIDEO
- ‘जबरन खेत में खींच लिया और…’, सास के खेत में थ्रेसर चलाने आए मजदूर ने 22 साल की बहू को बनाया हवस का शिकार, चीखती रही महिला, दरिंदा नोंचता रहा जिस्म

