सुरेंद्र जैन, धरसीवां। खमतराई थाना क्षेत्र स्थित भनपुरी पेट्रोल पंप पर सांकरा निवासी किराना व्यवसायी अमित जैन के साथ लगभग तीन लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी पिछले तीन दिनों से थाना परिसर का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक पुलिस ने मामले में FIR तक दर्ज नहीं की है।

मुंशी बनकर आया ठग, आवाज और हुलिया भी वैसा ही
किराना व्यवसायी अमित जैन के अनुसार उन्हें जगदंबा रईस मिल की उधारी राशि चुकानी थी। शुक्रवार को उनके मुंशी सोनी का फोन आया, जिसमें भुगतान लेने के लिए भनपुरी के दम्मानी पेट्रोल पंप पर मिलने को कहा गया। तय समय पर जब अमित जैन वहां पहुंचे, तो उन्हें एक स्कूटी सवार व्यक्ति मिला जिसका हुलिया और कद-काठी बिल्कुल उनके मुंशी जैसी थी। चेहरे पर रुमाल बाँधे उस व्यक्ति ने उनसे 2 लाख 86 हजार रुपये ले लिए।
पीड़ित के मुताबिक आवाज भी मुंशी जैसी होने के कारण उन्हें किसी धोखे का संदेह नहीं हुआ। लेकिन कुछ देर बाद जब अमित जैन ने अपने असली मुंशी को फोन कर पैसे गिनने के बारे में पूछा, तो जवाब मिला— “मैं तो पैसे लेने आया ही नहीं।” यह सुनते ही व्यापारी के होश उड़ गए।
पुलिस ने फुटेज तो देखा, लेकिन FIR नहीं

घबराए हुए अमित जैन तुरंत खमतराई थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस उनके साथ मौके पर गई और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज भी देखे। लेकिन, पीड़ित का आरोप है कि फुटेज देखने के बाद भी पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही और FIR दर्ज करने से बच रही है।
सबसे बड़ा सवाल: तीसरा व्यक्ति भुगतान लेने कैसे पहुंच गया?
मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब भुगतान को लेकर बातचीत सिर्फ मुंशी और अमित जैन के बीच हुई, तो किसी तीसरे व्यक्ति को इसकी जानकारी कैसे मिली? क्या वार्तालाप लीक हुआ या फिर ठग पहले से किसी तरह जानकारी जुटाए हुए था? यह भी जांच का विषय है कि ठग को मुंशी का हुलिया और आवाज की नकल तक कैसे मालूम हुई।
व्यापारी परेशान, पुलिस पर सवाल

पीड़ित अमित जैन ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि रोज थाना दौरा करने के बावजूद उन्हें केवल आश्वासन मिल रहा है, जबकि ठगी की रकम करीब तीन लाख रुपये है। FIR दर्ज न होने से व्यापारी बेहद नाराज़ और परेशान हैं। स्थानीय व्यवसायियों का भी कहना है कि इस तरह की वारदात में देरी से कार्रवाई अपराधियों के हौसले बढ़ाती है। अब देखना यह है कि पुलिस कब इस मामले में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


