प्रतीक चौहान, रायगढ़। रेलवे के बिलासपुर रेलवे मंडल से बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक रायगढ़ RPF पोस्ट के आरक्षक ने दूसरे आरक्षक को गोली मारी है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है और RPF के उच्च अधिकारी रायगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं.

हालांकि इस मामले में अब तक RPF की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. जिस आरक्षक को गोली लगी है, उसका नाम पी.के. मिश्रा बताया जा रहा है. गोली मारने वाले आरक्षक ने 3 राउंड फायर उक्त आरक्षक के कनपटी पर सटाकर की. दोनों के बीच संविधान को लेकर बहस होने की बात सामने आई है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई है.

इन्हें भी पढ़ें: