Jalaun Road Accident: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार बाइक रोड साइड में बिजली पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दो नाबालिगों समेत तीन दोस्तों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

बिजली पोल से टकराई बाइक

बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले तीनों लोग एक ही गांव के निवासी थे। तीनों देर रात भागवत कथा के भंडारे में शामिल होकर अपने घऱ लौट रहे थे। जल्दी घर पहुंचने के चक्कर में उन्होंने (Jalaun Road Accident) कच्चा रास्ता चुना। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक गढ्‌ढे से उछलकर सीधे बिजली पोल से टकरा गई। इस हादसे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और रास्ता सूनसान होने कारण देर तक लहूलुहान हालत में तड़पते रहे।

READ MORE: कोडीनयुक्त कफ सिरप केस में बड़ा खुलासा, बंद दुकान के नाम पर की गई बिक्री, बांग्लादेश तक जुड़े है तार

छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि जब राहगीरों की नजर उनपर पड़ी, तो उन्होंने आनन फानन में घायलों को अस्पताल के लिए भेजा। लेकिन बीच रास्ते में ही तीनों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। यह घटना उरई जिला मुख्यालय से (Jalaun Road Accident) करीब 45 किलोमीटर दूर सिरसा कलार थाना क्षेत्र की है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें