सुरेश पतरागिरी, बीजापुर। एक बार फिर नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़ जारी है. अबकी बार भैरमगढ़ क्षेत्रांर्तगत ग्राम हकवा के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है.

यह भी पढ़ें : मानव तस्करी: सरगुजा की दो युवतियों को उज्जैन लेकर बेचा, एक युवती को पुलिस ने किया बरामद, दूसरे की तलाश जारी…

बीजापुर पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डीआरजी/एसटीएफ/कोबरा की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है. इसके साथ ही सुरक्षाबलों जवानों का सर्चिंग अभियान जारी है.