India vs South Africa Live Score 2nd ODI: जिस बात का डर था वही हुआ. टीम इंडिया के नाम रायपुर में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उसे 20वीं दफा वो दर्द मिला, जिसकी शुरुआत 2023 के वनडे विश्व कप फाइनल में हुई थी.

India vs South Africa Live Score 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का रोमांच चरम पर है. तीन मैचों की इस सीरीज में अफ्रीका 1-0 से आगे है और आज दूसरा मुकाबला रायपुर में चल रहा है. अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. मतलब साफ है कि टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी. इस मैच की शुरुआत में ही टीम इंडिया का एक बार फिर वही दर्द मिला है, जो लगातार वो 19 बार से झेल रही थी. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल ये तीनों ही कप्तान इस जख्म को दूर नहीं कर पाए. यहां दर्द से मतलब टॉस हारने से है.

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

जी हां टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में लगातार 20वीं बार टॉस हार गई है. वनडे इतिहास में यह एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड है, जो टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया. ऐसा पहले किसी भी टीम के साथ नहीं हुआ था. ये रिकॉर्ड बताता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टॉस हारना एक अभिशाप बन गया है.

दूसरे नंबर पर नीदरलैंड की टीम

इससे पहले वनडे में सबसे लंबा टॉस-हार सिलसिला नीदरलैंड्स के नाम था. उसने लगातार 11 मैचों में टॉस गंवाया था. भारत ने अब इस रिकॉर्ड को लगभग दोगुना कर दिया है.

2023 वनडे विश्व कप फाइनल में शुरू हुआ था सिलसिला

टॉस हारने का सिलसिला अहमदाबाद में खेले गए 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से शुरू हुआ था. उस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थीं. कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार हारे थे. फाइल भी गंवाया था. तब से शुरु हुआ टॉस हारने का सिलसिला अभी तक जारी है. इस सिलसिला को तीन कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल नहीं रोक पाए. अब देखना होगा कि ये जख्म कम भरेगा.मतलब ये कि टीम इंडिया कब टॉस जीतेगी.

अफ्रीकी टीम में तीन बदलाव

रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं है, जबकि साउथ अफ्रीका तीन बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है. कप्तान टेम्बा बावुमा लौट आए हैं. केशव महाराज और लुंगी एनगिडी की भी वापसी हुई है.

IND vs SA 2nd ODI – प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग XI- केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H