कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल ने सदन में अभिभाषण दिया। सुबह 11.30 बजे जैसे ही वे बोलना शुरू किए माइक खराब हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री कई बार आगे पीछे देखने लगे। लगभग 5 मिनट बाद राज्यपाल ने कहा कि वे थोड़ा जोर से बोलेंगे और इसके बाद अपना अभिभाषण जारी रखा। अब इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कल गुरुवार (4 दिसंबर) को एक अहम मिटिंग बुलाई है।

कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करूंगा- स्पीकर

बैठक बुलाने से पहले बिहार विधान सभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने आज बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माईक में उत्पन्न व्यवधान पर सख्त रूख अपनाते हुए प्रभारी सचिव बिहार विधान सभा एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की।

अध्यक्ष ने प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा को यह निर्देश दिया कि इस व्यवधान के लिए जो भी दोषी हों उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बिहार विधान सभा से जुड़ी किसी भी व्यवस्था में कोई कोताही मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा अधिष्ठापित ऑडियो पैनल में हुई गड़बड़ी से यह व्यवधान उत्पन्न हुआ है।

कल 3 बजे बुलाई बैठक

अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार कल गुरुवार को दिन में तीन बजे भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ इस संबंध में एक बैठक करेंगे। उन्होंने इस बैठक के आयोजन का निर्देश प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा को दिया। साथ ही, उन्होंने भवन निर्माण विभाग को 24 घंटे के अंदर जांच कर जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी पत्र भेजने के लिए प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा को निर्देशित किया।

सरकार पर निशाना साध रहा विपक्ष

बता दें कि बुधवार को राज्यपाल का अभिभाषण बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के वक्त ही माइक में व्यवधान उत्पन्न हो गया। जिसे लेकर के विपक्ष ने सरकार के ऊपर निशान भी साधा। अब इसी मामले में संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने बताया सदन से क्यों भागे फिर रहे हैं तेजस्वी यादव? राज्यपाल के अभिभाषण में नेता प्रतिपक्ष के गायब रहने पर तेज हुई सियासत