Bihar Top News Today 3 December 2025: बिहार (BIHAR) में आज 03 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बीजेपी विधायक का महिलाओं पर विवादित बयान

बिहार में मोतिहारी से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने महिलाओं को लेकर एक बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक ने कहा कि, बहुत लोगों की आदत होती है की वे कुत्ता के साथ सोते हैं। मोबाइल पर देखिएगा तो बहुत लेडीज जो हैं, वो अपने आप में संतुष्टि के लिए कुत्ता के साथ सोती हैं। पढ़ें पूरी खबर…….

BPSC शिक्षिका की गोली मारकर हत्या

बिहार के अररिया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बीपीएससी शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान शिवानी वर्मा के रूप में हुई है, जो यूपी के बाराबंकी की रहने वाली थी। वह अररिया में किराए के मकान में रह रही थीं। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी और जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी। पढ़ें पूरी खबर………

राज्यपाल के अभिभाषण पर गरमाई सियासत

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आज राज्यपाल के अभिभाषण ने सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक बहस को नया रूप दे दिया। जद यू के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्यपाल का भाषण विपक्ष को केवल इसलिए समझ में नहीं आया क्योंकि वे जनता की आवाज को सुनना ही नहीं चाहते। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सदन में नहीं हैं और जनता जानना चाहती है कि सदन से उनकी अनुपस्थिति का कारण क्या है। पढ़ें पूरी खबर………..

हर घर से निकल रही थी ‘शराब की नदी’

बेगूसराय  में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भारी मात्रा में महुआ शराब की बरामदगी ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध महुआ शराब लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे से बरामद की गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे वर्षों से यहां महुआ शराब का निर्माण और बिक्री चल रही थी, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं थी। पढ़ें पूरी खबर…………..

ठेकेदार के घर पर 8 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। शेरपुर इलाके में रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल के ठेकेदार केशव नरेश अपने परिवार के साथ बुधवार की सुबह जब घर लौटे तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा मिला। इसके बाद जैसे ही परिवार के सदस्य अन्दर जाकर कमरे में देखे तो अलमारी के दरवाजे खुले थे और कई कीमती सामान गायब था। घर का नाजरा देख परिवार वालों के होश उड़ गए। इसके बाद सदस्यों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पढ़ें पूरी खबर……..

बुलडोजर एक्शन के खिलाफ भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन

रोहतास में अतिक्रमण के नाम पर सड़क व्यवसायियों के खिलाफ हो रही बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में आज बुधवार को भाकपा-माले ने राजव्यापी विरोध के तहत एकदिवसीय धरना दिया। जिला समाहरणालय के समक्ष बड़ी संख्या में बैठे माले नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया। पढ़ें पूरी खबर………..

विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष होंगी राबड़ी देवी

बिहार विधानपरिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आज बुधवार को राजद की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में आधिकारिक मान्यता प्रदान की। वहीं, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को विरोधी दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया। इन नियुक्तियों के साथ विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष की संगठनात्मक संरचना और मजबूत हो गई। पढ़ें पूरी खबर……….

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने बताया सदन से क्यों भागे फिर रहे हैं तेजस्वी यादव? राज्यपाल के अभिभाषण में नेता प्रतिपक्ष के गायब रहने पर तेज हुई सियासत