कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर–बंधवा मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कुंवरपुर निवासी 52 वर्षीय विनोद उपाध्याय का शव जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग से 30 मीटर दूर पानी की मशीन के पास पड़ा मिला. राहगीरों ने शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना पाकर परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे और देखते ही बदहवास होकर रोने लगे.

मृतक के भतीजे विशाल उपाध्याय ने पुलिस को तहरीर देते हुए अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की. पुलिस आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

इसे भी पढ़ें : और कर लो आशिकी! रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, फिर गांव वालों ने पकड़कर दोनों की करा दी शादी

विनोद उपाध्याय 6 भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. 2019 में पत्नी की मौत के बाद वे घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर पाही पर अकेले रह रहे थे. उनकी कोई संतान नहीं थी. खेती-बाड़ी कर जीवनयापन करने वाले विनोद रोजाना सुबह-शाम भोजन के लिए घर आया-जाया करते थे. विनोद की मौत की खबर सुनकर मां शारदा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.