राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव आज भोपाल के बड़ी झील में शिकारा नाव का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवपुरी में अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के मौके पर तीन चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज करेंगे। इसके अलावा वे ग्वालियर और खजुराहो भी जाएंगे।
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 9:30 बजे बोट क्लब, बड़ी झील में 20 शिकारा नाव का शुभारंभ करेंगे। सुबह 10:15 बजे विधानसभा जाएंगे। जहां 11 बजे विधानसभा में सदन की कार्यवाही में भागीदारी करेंगे। दोपहर 01.10 बजे भोपाल से ग्राम अहेरा (विधानसभा पोहरी) जिला शिवपुरी के लिए रवाना होंगे। 02:25 बजे अहेरा, जिला शिवपुरी से कार्यक्रम स्थल अहीरा गेट कूनो पहुंचेंगे। जहां अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस पर तीन चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज करेंगे। शाम 04:10 बजे कूनो से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। शाम 05:40 बजे ग्वालियर से खजुराहो (छतरपुर) के लिए जाएंगे। 06:40 बजे ग्राम कुटनी (विधानसभा राजनगर) जिला छतरपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 07:40 बजे होटल रामदा खजुराहो जाएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद रात 8:55 बजे खजुराहो से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
भोपाल में मिलेगा कश्मीर का लुत्फ
सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व मे प्रदेश में पर्यटन का नया दौर जारी है। डल झील की तर्ज पर भोपाल में शिकारे की नई सौगात मिलने जा रही है। आज बोट क्लब पर बीस शिकारे उतरेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव इसका लोकार्पण करेंगे।
MP में इंडिगो की 11 से ज्यादा उड़ानें रद्द
मध्य प्रदेश में इंडिगो की 11 से ज्यादा उड़ान रद्द हो गई है। कंपनी ने इसका कारण तकनीकी समस्या बताया है। इंडिगो में क्रू प्रॉब्लम होने की वजह से इंदौर आने-जाने वाली 4-5 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन की दो सेक्टर फ्लाइट्स रद्द रहेगी। सिर्फ एमपी ही नहीं बल्कि इंडिगो की देशभर से संचालित होने वाली करीब 70 उड़ानें रद्द रहेंगी।
भोपाल मेट्रो के लिए CMRS का ग्रीन सिग्नल
भोपाल मेट्रो के लिए सीएमआरएस का ग्रीन सिग्नल मिल चुका हैं। तीन बार निरीक्षण करने के बाद सीएमआरएस ने ‘ओके’ रिपोर्ट दे दी है। रिपोर्ट में सब कुछ ‘ओके’ होने के बाद यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार को दी गई। नई दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद मेट्रो के कमर्शियल रन की शुरुआत हो जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसका लोकार्पण कर सकते हैं।
एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में गुरुवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। प्रदेश सरकार ने चालू वर्ष में 13476 करोड़ 94 लाख रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया है। जिस पर आज बीजेपी और कांग्रेस के विधायक चर्चा करेंगे।
खजुराहो में मुख्य न्यायाधीश
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आज खजुराहो में विधिक सहायता एवं मध्यस्थता के भविष्य पर छत्रसाल कान्वेंशन सेंटर में समीक्षा बैठक करेंगे।
भोपाल में आज बिजली रहेगी गुल
भोपाल के 15 इलाकों में गुरुवार को बिजली गुल रहेगी। मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाई नहीं होगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मिसरोद फेस-1, सेक्टर- डी और ई, सलैया एवं आसपास के इलाके, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी एवं आसपास, दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक राहुल नगर एवं आसपास के इलाके और दोपहर 1 से 3 बजे तक कैलाश नगर, जनता क्वार्टर, भारती निकेतन व आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


