वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले में सड़क हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है। इन घटनाओं में प्रतिदिन किसी न किसी की जाने जा रही है। ऐसे ही एक मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के बीजवनपर ओवरब्रिज से आया है यहां भी एक सड़क हादसा हो गया। दो कारों की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत ने कुछ ही पलों में एक परिवार के सपने छीन लिए, जबकि चार जिंदगियां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।
टक्कर के बाद लपटों में बदल गई एर्टिगा
चश्मदीदों के मुताबिक स्कार्पियो और सीएनजी एर्टिगा इतनी जोर से टकराई कि देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई। कार में बैठे लोग चीखते रहे और स्थानीय लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते रहे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास भी नहीं जा सका और पूरी कार चंद मिनटों में राख में बदल गई।
एक की मौत
हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चार घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जिनमें एक की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोग कहते हैं कि यह मंजर किसी फिल्म जैसी नहीं, बल्कि असल जिंदगी की वह त्रासदी थी जिसे कोई दोबारा देखना नहीं चाहता।
जांच में जुटी पुलिस
स्कार्पियो पर मिले शपथ ग्रहण समारोह के पास ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि वाहन किसी वीआईपी या उनके सुरक्षाकर्मी से जुड़ा तो नहीं। फिलहाल दोनों गाड़ियों को जब्त कर तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


