Rajasthan News: राजधानी जयपुर से सटे दूदू के मौखमपुरा थाना क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में गत शुक्रवार देर रात प्रेमी जोड़े को जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को झकझोर दिया था। वारदात में गंभीर रूप से झुलसी प्रेमिका सोनी देवी गुर्जर (26) ने भी बुधवार सुबह 3 बजे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं प्रेमी कैलाश गुर्जर (35) की एक दिन पहले एसएमएस अस्पताल जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पीहर में हुआ सोनी का अंतिम संस्कार
सोनी देवी के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतका सोनी गुर्जर के एक पुत्र सूरज (10) और एक पुत्री प्रियंका (7) है। बुधवार को जैसे ही मां के निधन का समाचार सुना तो दोनों फूट-फूटकर रोने लगे। मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। सोनी के शव का अंतिम संस्कार उसके पीहर गांव रणसिहपुरा में किया गया।
यह था मामला
यह सनसनीखेज वारदात 28 नवंबर को देर रात करीब 2 बजे बाडोलाव गांव में प्रेमी कैलाश गुर्जर के खेत पर हुई थी। जहां कैलाश और सोनी देवी रात को खेत में मचान पर एक साथ थे। सोनी देवी के चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर और जेठ गणेश गुर्जर ने उन्हें एक साथ देखा तो उन्होंने दोनों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी और फरार हो गए। कैलाश और सोनी देवी आग के कारण गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिनका एसएमएस अस्पताल जयपुर में उपचार चल रहा था, जहां उपचार के दौरान दोनों की अब मौत हो चुकी है।
हंगामे की स्थिति बनी तो पुलिस ने समझाइश कर कराया पोस्टमार्टम
परिवार की नफरत और पेट्रोल की आग की चपेट में जली सोनी देवी की मौत के बाद परिजनों ने एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर हंगामा कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाइश कर पोस्टमार्टम कराने के बाद सोनी देवी का शव उनको सौंप दिया।
पढ़ें ये खबरें
- Wild Animals: खूंखार तेंदुए से मस्ती और पिंजरे में मफलर डालने का वीडियो वायरल, जू की सुरक्षा पर उठे सवाल
- शहर में अतिक्रमण करने वालों के दुकानों पर गरजेगा जिला प्रशासन का बुलडोजर, अधिकारियों ने की तैयारी, जानें कब से शुरू होगी कार्रवाई
- SI भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, UPPRPB ने घोषित की परीक्षा की तिथि, जानिए कब होगा एग्जाम
- Donald Trump Vs Ilhan Omar: ट्रंप ने सोमालिया के नागरिकों को बताया ‘कचरा’ तो भड़कीं सोमालियाई मूल की डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर, दोनों के बीच चले शब्दों के बाण
- रुपया लगातार दूसरे दिन अब तक के सबसे निचले स्तर पर: डॉलर के मुकाबले 28 पैसे गिरकर 90.41 पर; और महंगा होगा सोना और कच्चा तेल…

