उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नहटौर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के ठीक बाद सुहागरात पर ही नई-नवेली दुल्हन रहस्यमयी तरीके से ससुराल से लापता हो गई। रात करीब 1 बजे जब दूल्हे की आंख खुली तो उसने पाया कि उसकी पत्नी कमरे में नहीं है। दुल्हन के गायब होने की खबर मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।

पूरी रात चली तलाश

दूल्हे और परिजनों ने तुरंत घर और आस-पास के इलाके में खोजबीन शुरू की। रिश्तेदार भी खोज में जुट गए। घंटों तलाश के बाद तड़के सुबह दुल्हन गांव के बाहरी रास्ते पर संदिग्ध हालत में मिली। इसके बाद उसे घर लाया गया और परिजन थाने पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: कानपुर में रिश्ते का कत्ल: शराब के लिए छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस जांच में खुला राज

पुलिस द्वारा पूछताछ और जांच में सामने आया कि दुल्हन का शादी से पहले किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि दुल्हन शादी के बाद अपने प्रेमी के पास जाने की कोशिश में घर से निकली थी। पति को पता चला की उसकी पत्नि तो पहले से ही अपने शादीशुदा बॉयफ्रेंड संग रिलेशन में है।

इसे भी पढ़ें: बाल बाल बचे! 33 हजार वोल्ट की लाइन वाले पोल से टकराई पिकअप, देखते ही देखते आग का गोला बनी गाड़ी, लाखों का सामान जलकर खाक, चालक…

दोनों पक्षों में बातचीत

मामले की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों को थाने बुलाया गया। पुलिस की मौजूदगी में थाने में पंचायत बैठी। परिजनों ने दुल्हन से बात की और पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश की। आख़िरकार दोनों पक्षों में अलग अलग रहने पर समझौता हो गया।

इसे भी पढ़ें: मौत का तांडव! सड़क हादसे में 4 डॉक्टरों की मौत, NH 9 पर भी उखड़ी दो युवकों की सांसें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें