Donald Trump Vs Ilhan Omar: पिछले दिनों व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमालियाई मूल की डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इमिग्रेशन के खिलाफ ट्रंप सख्त रूख अपनाते हुए बाहरियों को अमेरिका से डिपोर्ट करने के मिशन में लगे हुए हैं। अब ट्रंप ने सोमालिया के नागरिकों (Somalia citizens) को कचरा बताया है। इसपर अमेरिका में मिनेसोटा की डेमोक्रेट इल्हान उमर भड़क गईं हैं। उमर ने ट्रंप द्वारा सोमाली इमिग्रेंट्स को ‘कचरा’ कहने और निशाना बनाने की कड़ी निंदा की है।

सोमालियाई नागरिकों को कचरा कहने पर इल्हान उमर ने कहा कि सोमाली समुदाय न डरने वाला है, न हटने वाला है। सोमालियाई समुदाय को डराया नहीं जाएगा या बलि का बकरा नहीं बनाया जाएगा। हम यहीं हैं, हम यहीं रहने के लिए हैं।

उमर ने कहा कि ट्रंप का उन पर इतना ध्यान देना ‘डरावना और अनहेल्दी’ है। इल्हान ने ट्रंप पर मिनेसोटा में सोमाली परिवारों की दशकों पुरानी मौजूदगी को नज़रअंदाज़ करने और इमिग्रेंट्स को पॉलिटिकल टारगेट के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला, ट्रंप ने क्या कहा था?

इल्हान उमर, मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के अंत में ट्रंप की कई बातों का जवाब दे रही थीं, जिसमें राष्ट्रपति ने सोमाली इमिग्रेंट्स को खारिज कर दिया था और मिनेसोटा डेमोक्रेट पर पर्सनली हमला किया था। ट्रंप ने रिपोर्टर्स से कहा, “वे कुछ भी कंट्रीब्यूट नहीं करते। मैं उन्हें अपने देश में नहीं चाहता। उनका देश किसी वजह से अच्छा नहीं है। आपके देश में बदबू है और हम उन्हें अपने देश में नहीं चाहते। उन्होंने उमर पर अपने पर्सनल अटैक भी दोहराए, जिनका परिवार सोमालिया के सिविल वॉर से भागकर यूनाइटेड स्टेट्स में बस गया था। ट्रंप ने कहा, “हम एक तरफ जा सकते हैं या दूसरी तरफ, और अगर हम अपने देश में कचरा लाते रहे तो हम गलत रास्ते पर जाएंगे. इलहान उमर कचरा है, वह कचरा है। उसके दोस्त कचरा हैं।

सोमाली इमिग्रेंट्स पर ट्रंप ने कहा, “ये वे लोग नहीं हैं, जो काम करते हैं। ये वे लोग नहीं हैं जो कहते हैं, चलो, चलो, इस जगह को बढ़िया बनाते हैं। ये वे लोग हैं, जो शिकायत करने के अलावा कुछ नहीं करते। मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने सोमालियों को ‘कचरा’ बताया और कहा कि हम उन्हें अपने देश में नहीं चाहते हैं। इन बातों से सोमालियाई नागरिकों ने कहा कि यह उनके लोगों और उनके देश दोनों का अपमान है।

अमेरिका में कैसे आए सोमाली नागरिक?

अमेरिका के सबसे बड़े सोमाली अमेरिकन समुदायों में से एक है। ज़्यादातर लोग 1990 के दशक में रिफ्यूजी के तौर पर आए थे और अब करीब 260,000 सोमाली मूल के लोग पूरे यूनाइटेड स्टेट्स में रहते हैं। सेंसस डेटा के मुताबिक, करीब 73 फीसदी सोमाली इमिग्रेंट्स नेचुरलाइज़्ड नागरिक हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m