चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ‘आप’ सरकार से फ्री राशन स्कीम के लगभग 24 लाख लाभार्थियों के भविष्य पर सफाई मांगी है। क्योंकि, इस केस को केंद्र सरकार ने आगे की जांच के लिए ‘चिन्हित’ किया है।
सांसद वडिंग ने यह भी बताया कि उन्होंने लाभार्थियों के बारे में जानकारी मांगने के अलावा, उनके प्रमाण पत्रों की पड़ताल पूरा होने के बारे में लोकसभा में एक सवाल उठाया था। एक लिखित जवाब में, उपभोक्ता मामलों के खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की राज्य मंत्री नीमूबेन जयंती भाई भंभानिया ने कहा कि पंजाब में कुल 40,93,003 राशन कार्डों के मुकाबले नैशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत राज्य में 1.51 करोड़ लाभार्थी थे।

उन्होंने सरकार से पूछा कि 2 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को सूची से बाहर क्यों किया गया है। जबकि, सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी अयोग्य व्यक्ति को मुफ्त राशन न मिले, इसके साथ ही कोई भी योग्य व्यक्ति फायदे से वंचित न रहे।
- ओडिशा में धान खरीद प्रक्रिया में नहीं होगी कोई दिक्कत, सरकार ने की ये नेक पहल
- F-16 Fighter Jet Crash Video: अमेरिका में F-16 फाइटर जेट क्रैश, जमीन से टकराते ही आग के गोले में तब्दील हुई
- शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा, नीतीश कुमार बोले-अब कभी इधर-उधर नहीं जाऊंगा
- विश्व दिव्यांग दिवस : सीएम धामी बोले- ये दिन उन असाधारण व्यक्तियों को सम्मान देने का अवसर है जिन्होंने चुनौतियों प्रेरणा में बदलकर समाज को दिशा दी
- Winter session of MP Assembly: विधानसभा की कार्यवाही प्रश्न काल के साथ शुरु, अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा उठा


