उत्तर प्रदेश के झांसी में वोटर लिस्ट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ओरछा गेट के कछियाना इलाके की मतदाता सूची में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम दर्ज पाया गया है। वोटर लिस्ट में उनके पिता का नाम हरिवंशराय बच्चन और घर का नंबर 54 लिखा हुआ है।
2003 में अमिताभ बच्चन ने किया मतदान
सबसे हैरानी की बात यह है कि सूची के अनुसार बिग-बी ने साल 2003 में मतदान भी किया था। जब स्थानीय लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी तो उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को केवल फिल्मों में देखा है, उन्हें यहां कभी आते नहीं देखा। लोगों ने इसे गंभीर गलती बताते हुए प्रशासन से जांच की मांग की।
इसे भी पढ़ें: SI भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, UPPRPB ने घोषित की परीक्षा की तिथि, जानिए कब होगा एग्जाम
डेटा एंट्री में गलती या कुछ और
वोटर लिस्ट में इस तरह की त्रुटि सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि या तो यह डेटा एंट्री में गंभीर गलती है या फिर किसी की ओर से गलत जानकारी दर्ज कराई गई है। प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच कर सही जानकारी अपडेट किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


